Venomous Baby Cobra In Helmet: स्कूटी चलाते चलाते अचानक से बेहोश हो गया शख्स, हेलमेट खोला तो देखनेवालों की निकल गई चीख !
ज़रा सी लापरवाही कितनी भारी पड सकती है यह वीडिओ देख कर समझा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आपने शायद ही कभी ऐसा नज़ारा देखा होगा, जब किसी के साथ बैठे-बैठे ऐसा हादसा हो जाए. यही वजह है कि कहा जाता है कि आपको हर वक्त सावधान रहने की आवश्यकता होती है, भले ही आप कहीं भी हों. दुर्घटना कहीं और कभी भी हो सकती है.
स्कूटी चलाते हुए एक शख्स अचानक से बेहोश हो जाता है. जैसे ही लोग उसे उतारकर उसके हेलमेट को खोलकर देखते हैं, तो अंदर का नजारा उन्हें हक्का-बक्का कर देता है. वे फटाफट उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगते हैं. आप भी इस पूरे वीडियो को देखेंगे तो खौफ में आ जाएंगे क्योंकि ये घटना किसी के साथ भी हो सकती है.
हेलमेट में बैठी थी साक्षात मौत
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी सवार शख्स अचानक बेहोश हो जाता है. आसपास के लोग जब उसके हेलमेट के अंदर देखते हैं, तो उन्हें यहां पर एक बेबी कोबरा छिपा बैठा दिखता है. लोग सांप को देखकर लोग दंग रह जाते हैं और तुरंत ही मौके पर स्नेक हैंडलर्स को बुलाते हैं, जो बड़ी ही सावधानी से हेलमेट से सांप को बाहर निकाल देता है. अब ये वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
यह दक्षिण भारत का वीडियो है एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छुपा हुआ था और व्यक्ति के सर में काट लिया !!
जब भी आप हेलमेट पहने तो एक बार हेलमेट को ठोक कर झाड़ कर ही पहने !!#ViralVideos #Helmet #Viral pic.twitter.com/8PnRKdMXjo— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 24, 2024
लोगों को दी जा रही है ये सलाह (Venomous Baby Cobra Was Hidden In Helmet)
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह दक्षिण भारत का वीडियो है एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छिपा हुआ था और व्यक्ति के सर में काट लिया. जब भी आप हेलमेट पहने तो एक बार हेलमेट को ठोक कर झाड़ कर ही पहने.’ जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि, कोबरा सांप से भी अधिक विषैला बेबी कोबरा होता है, जो अक्सर हेलमेट, जूते या फिर किसी भी सामान के अंदर छिप जाते हैं. यही वजह है कि, अक्सर किसी भी सामान को अच्छे से झाड़कर ही पहनने की सलाह दी जाती है.
Giant python: सीधा खड़ा हो कर जमीन से बिना सपोर्ट पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय अजगर