Venus Seen With Moon:आसमान में चांद के साथ दिखा शुक्र, सालों बाद दिखी ऐसी खगोलीय घटना

1902
Venus Seen With Moon

Venus Seen With Moon:आसमान में चांद के साथ दिखा शुक्र, सालों बाद दिखी ऐसी खगोलीय घटना

शुक्रवार की शाम देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली. दरअसल शाम के वक्त चांद के ठीक नीचे चमकता तारा दिखाई दिया. चांद के बिल्कुल पास तारे जैसी जो रौशनी नजर आई. खगोलशास्त्र के जानकारों के मुताबिक यह वीनस (शुक्र ग्रह) है.

यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है.

बताया जा रहा है कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम को पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ जोड़ी बनाता नजर आ रहा है. हसियाकार मुस्कुराते हुए चंद्रमा के ठीक नीचे सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रह शुक्र को देख हर कोई दंग रह गया.

download 6

देश भर में लोगों ने खगोलीय घटना की तस्वीर कैमरे में कैद की. चांद के साथ तारे के ऐसे निराले अंदाज बहुत कम देखने को मिलते हैं. जानकारों के मुताबिक वीनस अठ्ठारह करोड़ बावन लाख किलो मीटर दूर था. यह माइनस 3.98 मैग्निट्यूड से चमक रहा था.वहीं, चंद्रमा 3 लाख 79 हजार किलोमीटर दूर था. दूर रहते हुए दस फीसदी चमक के साथ था. इतना बड़ा अंतर होते हुए भी इनका कोंण पृथ्वी से देखने पर इस प्रकार था कि वे जोड़ी बनाते नजर आ रहे थे .

नील गगन का चंद्रहार: नवरात्रि और रमजान में आसमान में दिखा चंद्रमा और चमकते शुक्र का अद्भुत नजारा - Amazing view of Moon and shining Venus in sky during Navratri and Ramadan

हालांकि पृथ्वी और शुक्र ग्रह मीलों दूर हैं, लेकिन जैसा कि वे एक सममित रेखा में एक साथ संरेखित करते हैं. यह सैकड़ों हजारों जिज्ञासु स्काईवॉचर्स के लिए एक पहेली बना देता है. जैसे-जैसे खगोलीय पिंड एक-दूसरे के करीब चले गए, यह संयोजन एक दुर्लभ दृश्य में दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा था. शुक्र सौर मंडल के सबसे चमकीले ग्रहों में से एक है, क्योंकि अगर यह 70 फीसदी सूर्य के प्रकाश को वापस परावर्तित कर देता है और यह पृथ्वी ग्रह के सबसे निकट भी है.

IPS Officer Will Become Minister’s Bride: IPS अफसर आज बनेगी मंत्री की दुल्हन /

दरअसल, आज चैत्र नवरात्र के तीसरे दिवस पर मां चंद्रघंटा का दिन था ऐसे में आसमान में चंद्रमा के साथ शुक्र ग्रह की आभामंडल को देखकर हर कोई इसे मां चंद्रघंटा का चमत्कार मान रहा था। विभिन्न मंदिरों से शाम होते ही अलाउंस मेंट भी किया गया कि आसमान में मां चंद्रघंटा आसमान में चैत्र नवरात्र के पर्व पर भक्तों को दर्शन दे रही। शुक्रवार शाम 6:00 बजे से ही यह दिलकश नजारा आसमान में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। शाम होने के बाद छिंदवाड़ा में लोग एकाएक इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और इस ऐतिहासिक खगोलीय घटना को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए।

इस नजारे को लेकर दावा किया जा रहा है कि परिक्रमा करता हुआ पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा शुक्रवार शाम को पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह शुक्र के साथ दिखा है।

Don’t Treat Animals Like Animals :आराम से खड़े सांड़ को लाठी से पीटने लगा बुजुर्ग, वीडियो में देखें जानवर ने फिर क्या किया