

ग्वालियर जिले के सभी 137 निजी महाविद्यालयों का 17 जनवरी को होगा सत्यापन व भौतिक निरीक्षण
ग्वालियर: ग्वालियर जिले में संचालित सभी 137 अशासकीय महाविद्यालयों का शुक्रवार 17 जनवरी को एक साथ सत्यापन एवं भौतिक निरीक्षण होगा। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में 8 दल गठित किए हैं। उन्होंने सभी दलों से निर्धारित प्रारूप में महाविद्यालयवार निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है। निरीक्षण के लिए निजी महाविद्यालयों की सूची एवं एक प्रारूप भी सभी जाँच दलों को दिया गया है।
राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा पत्र के माध्यम से दिए गए निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्ध इन निजी महाविद्यालयों का सत्यापन व जाँच का कार्य कराया जा रहा है।