Vibrant Gujarat Global Conference: USA के प्रतिनिधिमंडल ने एलायंस इंडस फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक भट्ट डूंगरपुर के नेतृत्व के गुजरात के CM भूपेन्द्र भाई पटेल से भेंट की

गुजरात की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 25000 करोड़ रु ( $3 बिलियन यू एस डालर) मूल्य के निवेश पत्र पेश

472

Vibrant Gujarat Global Conference: USA के प्रतिनिधिमंडल ने एलायंस इंडस फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक भट्ट डूंगरपुर के नेतृत्व के गुजरात के CM भूपेन्द्र भाई पटेल से भेंट की

नई दिल्ली/ गांधीनगर । गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित किए जा रहें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल शिखर सम्मेलन के दसवें संस्करण में भाग लेने अमरीका से आए एलायंस इंडस फाउंडेशन यूएसए के प्रतिनिधिमंडल ने फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक भट्ट डूंगरपुर के नेतृत्व के गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल से भेंट की और पाँच वैश्विक भागीदार संगठनों एक्वाटेक यूएसए,नेक्सट्रैकर यूएसए,डेटावोल्ट यूएसए,हेमेक्स यूएसए और ओजीओ एनर्जी यूएस उन्हें गुजरात की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 300 करोड़ ( $3 बिलियन यू एस डालर) मूल्य के निवेश पत्र (एलओआई) प्रस्तुत किए।

मुलाक़ात के दौरान अशोक भट्ट ने बताया कि अलायंस इंडस फाउंडेशन यूएसए का लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों द्वारा निर्देशित पहल के लिए भारत, अमेरिका और वैश्विक समुदायों के मध्य विशिष्ट सहयोग की परियोजनाओं को आगे बढ़ाना है।

प्रतिनिधिमंडल में एलायंस इंडस यूएसए और एआईएमएस इन्वेस्टमेंट्स के अध्यक्ष अशोक भट्ट, उपाध्यक्ष राजकुमार भृगुराज सिंह, बोर्ड सदस्य चैतन्य खुशालदास, एक्वाटेक यूएसए के ग्लोबल पार्टनर माइकल लेस्नियाक, एक्वाटेक यूएसए के भारत प्रमुख अमित शर्मा, प्रौद्योगिकी निवेशक, यूएसए एंड्रयू डी स्पार्गो,काट्ज़ एडवाइजर्स यूएसए के सीईओ राचेल लेस्ली, हेमेक्स लाइफसाइंसेज, यूएसए के सीईओ
पेट्रीसिया व्हाइट सेमिनारियो, हेमेक्स लाइफसाइंसेज यूएसए के डॉ. प्रशांत खड़के, हेमेक्स लाइफसाइंसेज, यूएसए के डॉ. योगेश पाटिल, नेक्सट्रैकर यूएसए
नवा अक्किनेनी और डेटावोल्ट के सीईओ सऊदी अरब रजित नंदा मौजूद थे।

भेंट की दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय भूपेन्द्र भाई पटेल ने प्रतिनिधिमंडल को प्रस्तावित परियोजनाओं को शुरू करने और उन्हें पूरा कराने के लिए गुजरात सरकार का पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और इन परियोजनाओं के लिए गुजरात राज्य को चुनने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात के शिक्षा मंत्री रुशिकेश गणेशभाई पटेल,अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा बेन राकेश कुमार जैन और गुजरात के स्वास्थ्य सचिव धन्यजय द्विवेदी आदि से भी भेंट की।