शातिर महिलाओं ने ज्वेलर्स को बनाया निशाना, करीब 3 लाख के सोने के कंगन चुराए

CCTV में कैद हुई घटना

2266

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन। फ्रीगंज स्थित श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान पर सोने के कड़े खरीदने पहुंची दो महिलाओं ने कर्मचारियों से नजर बचाते हुए सोने के दो कड़े कीमत लगभग साढ़े तीन लाख के बॉक्स सहित चोरी कर लिए और पसंद नहीं आने व साइज का बहाना बनाकर चलती बनी । ज्वेलर्स ने माधव नगर थाने में शिकायती आवेदन और सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं।

सुरेश सोनी की तम्बाकू बाजार फ्रीगंज में श्रीराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। श्री सोनी ने बताया कि रात करीब 8 बजे दो महिलाएं हाथ के कड़े खरीदने दुकान में आई थीं। उन्होंने महिलाओं को अलग-अलग डिजाइन व साइज के सोने के कड़े दिखाये। काफी देर तक महिलाएं कड़े पसंद करती रहीं और इसी बीच उन्होंने 76 ग्राम वजनी दो कड़े बॉक्स सहित अपने पर्स में डाल लिये। बाद में पसंद नहीं आने और साइज छोटा बड़ा होने का बहाना बनाया और कड़े खरीदे बिना ही चली गईं। जब शोकेस पर रखे कडे वापस रखना शुरू किया तो दो कडों का बॉक्स नहीं मिला। उन्होंने तुरंत आसपास महिलाओं को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिलीं।

सुरेश सोनी ने बताया कि कड़े चोरी करते हुए घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में दिख रही है। उन्होंने कैमरे के फुटेज माधव नगर पुलिस को उपलब्ध कराये व शिकायत दर्ज कराई। बताया जाता है कि चोरी गये कड़ों की कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है।