Fake Number : सारा को नकली नंबर की बाइक पर घुमाकर विक्की फंसे

स्कूटर का नंबर शूटिंग के लिए बाइक पर लगाया, RTO ने कहा 'जाँच होगी'

776

Indore : विक्की कौशल और सारा अली की फिल्म शूटिंग में एक नया झमेला हो गया। फिल्म के एक सीन में विक्की को सारा को बाइक पर बैठाकर शहर की सड़कों पर घुमाना था। लेकिन, शूटिंग के लिए बाइक पर जो नंबर लगाया गया वो स्कूटर का था। स्कूटर के मालिक ने RTO से शिकायत की और RTO ने भी इसे गैर-कानूनी माना है।

एक्टर विक्की कौशल इंदौर में सारा अली खान को बाइक पर घुमाकर फंस गए। विक्की ने सारा को जिस बाइक पर घुमाया, वो नंबर एक स्कूटर का निकला। सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरें वायरल होने के बाद इस नंबर के असल मालिक ने पुलिस में शिकायत की है।

विक्की और सारा अली इंदौर में ‘लुका-छिपी-2’ की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन, इस सीन के कारण विक्की कौशल और फिल्म के डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक्टिवा का नंबर इस्तेमाल किए जाने की शिकायत RTO में की गई है। RTO ने भी इसे गैर-कानूनी माना और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

इंदौर RTO जितेंद्र रघुवंशी के मुताबिक, ऐसा करना गलत है। किसी भी वाहन का नंबर कोई अन्य व्यक्ति चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे वाहन मालिक सहमति भी दे। उन्होंने कहा कि मामले कि जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

स्कूटर मालिक को आपत्ति
फोटो सामने आने के बाद असली नंबर के मालिक जयसिंह यादव परेशान हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे तो इस बारे में को जानकारी ही नहीं है। MP-09 UL 4872 मेरी एक्टिवा का नंबर है। ये गाड़ी मैंने एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। फिल्म वालों ने कैसे मेरी एक्टिवा का नंबर बाइक पर लगाया, बाइक पर लगे मेरे नंबर से कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?’