Vicky’s Number is Correct : बाइक की नंबर प्लेट का बोल्ट सही नहीं लगने से ग़लतफ़हमी हुई

479
Vicky's Number is Correct

Vicky’s Number is Correct

Indore : एक्टर विक्की कौशल, सारा अली खान को लेकर इंदौर की सड़कों पर जिस बाइक से घूमे, वह नंबर गलत नहीं था। उसका नंबर भी फर्जी नहीं था। नंबर प्लेट की फिटिंग ठीक नहीं होने के कारण जयसिंह यादव को कंफ्यूजन हो गया कि उनके स्कूटर का नंबर विक्की कौशल की बाइक पर लिखा था।

इंदौर में फिल्म ‘लुका-छुपी-2’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म के एक सीन में विक्की को सारा को बाइक पर बैठाकर घुमाना था। लेकिन, शूटिंग के बाद वायरल हुए वीडियो से बवाल हो गया कि बाइक पर जो नंबर है, वो एक स्कूटर का है। मामले का खुलासा और शिकायत होने के बाद बाणगंगा पुलिस ने जांच की, तो सच्चाई सामने आ गई।

Vicky's Number is Correct : बाइक की नंबर प्लेट का बोल्ट सही नहीं लगने से ग़लतफ़हमी हुई

Vicky’s Number is Correct

टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक जयसिंह यादव ने जो शिकायत की थी, वो गलत थी। विक्की कौशल ने अभिनेत्री सारा अली को जिस बाइक पर बैठाकर राजवाड़ा का चक्कर लगाया, उस पर स्कूटर (एमपी 09यूएल-4872) का नंबर लिखा था। जयसिंह ने उसके स्कूटर का नंबर लगाकर बाइक चलाने का आरोप लगाया।

Also Read: भाजपा में हर नेता पर भारी ‘ज्योतिरादित्य’…. 

रविवार को पुलिस ने जांच शुरु की और उस जगह पहुंचे जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। प्रोड्यूशर, प्रोड्क्शन मैनेजर और लाइन प्रोड्यूसर हर्ष ने पूछताछ में बताया जयसिंह की शिकायत झूठी है। विक्की द्वारा चलाई बाइक का नंबर तो एमपी 09 यूएल 1872 था। नंबर प्लेट की फिटिंग के दौरान गलती हो गई, इस कारण नंबर 1, नंबर चार जैसा लग रहा था। टीआई के मुताबिक करीब 1 घंटे तक पुुलिस ने गहन छानबीन की और संबधितों के कथन लेकर जांच बंद कर दी।