Victory of Agitating Students : यूपी के आंदोलनकारी छात्रों की जीत, PCS प्रीलिम्स परीक्षा एक दिन में ही होगी!

आरओ और एआरओ की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं!

162
Victory of Agitating Students

Victory of Agitating Students : यूपी के आंदोलनकारी छात्रों की जीत, PCS प्रीलिम्स परीक्षा एक दिन में ही होगी!

Prayagraj : यूपी लोक सेवा आयोग के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों को आंदोलन से सफलता मिली। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि पीसीएस की परीक्षा एक दिन में होगी। इसके साथ ही आरओ और एआरओ की परीक्षा के लिए कमेटी गठित की गई है। यह परीक्षा स्थगित कर दी गई। जिन आंदोलनकारी छात्रों को गिरफ्तार किया गया, उन्हें भी छोड़ा जा रहा है।

Also Read: IAS Transfer in AP: 5 IAS अधिकारियों के तबादले

मुख्यमंत्री योगी के दखल पर आयोग ने यूपी-पीएससी 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया। आयोग ने पीसीएस के अभ्यर्थियों की मांग मान ली। हालांकि, आरओ और एआरओ-2023 की भर्ती परीक्षा को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ। आयोग ने दिसंबर महीने में होने वाली इस परीक्षा को फिलहाल टाल दिया।

Also Read: निर्दलीय विधायक नरेश मीणा द्वारा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ने की घटना से बढ़ा बवाल

प्रयागराज के डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा कि यूपीपीएससी द्वारा जल्द ही परीक्षा (पीसीएस) की तारीख जारी की जाएगी। परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी बनाने की बात कही है। प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है, छात्र इसे डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं। आयोग के दफ्तर के सामने अभी भी हजारों की संख्या में छात्र जमा हैं।

Also Read: Groom Stabbed Sword : दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर डीजे वाले को तलवार मारी, गिरफ्तार किया!