Video Viral: मौत से हुआ तीन लोगों का आमना -सामना ,कट मारते हुए ट्रक में जा घुसी बाइक

450

Video Viral: मौत से हुआ तीन लोगों  का आमना -सामना ,कट मारते हुए ट्रक में जा घुसी बाइक

छपरी राइडर्स के बारे में तो आपने खूब सुना होगा ये वो लोग हैं जो रहते तो इस दुनिया में हैं लेकिन गुमान ये करते हैं कि वह मंगल पर हैं. क्योंकि जिस तरह ये लोग राइड करते हैं उस हिसाब से लगता है कि इस पूरे दुनिया में इनके अलावा कोई बशर मौजूद ही नहीं है. हाल ही में तीन छपरी राइडर्स की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ट्रक की चपेट में लगभग आ ही जाते हैं जिसके बाद उनकी आत्मा भी शरीर से आधी बाहर निकल कर वापस अंदर घुस जाती है. यकीन मानिए वीडियो देखने के बाद आपका भी यही हाल होने वाला है.

स्टंट कर रहे छपरियों को हुए मौत के दर्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो आपको डराने और रूह को कंपाने के लिए काफी है. वीडियो में स्टंटबाजी दिखाते हुए और तेज रफ्तार बाइक भगाते हुए ये तीन लोग कार और ट्रक के बीच से निकलकर ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन उनकी ये होशियारी उन्हीं पर भारी पड़ जाती है.

दरअसल, ओवरटेक करते हुए छपरियों का बैलेंस बिगड़ता है और वो गिर पड़ते हैं. इस दौरान उनकी बाइक पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ जाती है, लेकिन किस्मत से तीनों लोग बाल बाल बच जाते हैं. पूरी घटना का वीडियो इन बाइक सवारों के पीछे चल रहे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये तीन लोग ट्रक में जिस तरह से भिड़ जाते हैं उसे देखकर आप भी अपनी जगह से खड़े हो जाएंगे. क्योंकि जिस तरह से ट्रक छपरियों की बाइक पर चढ़ता है उसे देखकर लग गया था कि मौत ने उन्हें बहुत करीब से दर्शन दे दिए हैं. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ये तो मौत को टक से छूकर वापस आ गए. एक और यूजर ने लिखा…ट्रक ड्राइवर समझदार था, इसलिए बच गए ये छपरी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन छपरियों को कब अक्ल आएगी, हो सकता है अब ऐसी हरकत ना करें.