VIDEO: पेंच टाइगर रिजर्व में सड़क पर चहलकदमी करते नजर आये 3 शावक, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो..

1486
VIDEO: पेंच टाइगर रिजर्व में सड़क पर चहलकदमी करते नजर आये 3 शावक, पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद

Seoni MP: सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से लगे खवासा- टुरिया सड़क पर 3 शावक चहलकदमी करते नजर आये। जैसे ही पर्यटकों की नजर इन शावकों पर पड़ी तो पर्यटक इस नजारे को देख काफी रोमांचित हुये और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। शावक कुछ देर तक सड़क में विचरण करते रहे और फिर सड़क पार कर जंगल की ओर चले गये। तीनो शावकों के चहल कदमी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बारिश के चलते पेंच टाइगर रिजर्व का कोर एरिया बंद कर दिया गया है,लेकिन पर्यटक बफर जोन में नाइट सफारी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे है,जहां उन्हें हिरण,बायसन,बाघ सहित तेंदुए के दीदार हो रहे है।पर्यटक इन दिनों नाइट सफारी का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पेंच टाइगर रिजर्व पहुंच रहे है।