VIDEO: नदी में अचानक आए बारिश के पानी से टीले पर फंसे 8 युवाओं को सुरक्षित निकाला

989
VIDEO: नदी में अचानक आए बारिश के पानी से टीले पर फंसे 8 युवाओं को सुरक्षित निकाला

कुं. पुष्पराजसिंह की रिपोर्ट

बागली। शनिवार को बागली सेक्टर के बैहरी और कांगरिया देवस्थान के मध्य जंगल में स्थित माछलिया कुंड में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए 8 से अधिक ग्रामीण युवाओं की जान पर उस समय बन आई जबकि तेज बारिश के बाद सूखी नदी में बाढ़ आ गई और खाना बना कर जंगल में मंगल कर रहे युवा चारों और पानी से घीरे एक टीले पर फंस गए।

जानकारी के अनुसार सभी युवा बैहरी के निवासी थे और गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए थे। खाना बनाने के दौरान ही आगे के क्षेत्र में तेज बारिश हुई। जिस कारण सूखी नदी में बरसाती पानी का स्तर तेजी के साथ बढ़ गया। जिससे कुछ युवा तो भागने में सफल रहे लेकिन 8 युवक एक टीले पर फंसे रहे और आसपास तेज गति से पानी बहता रहा। जंगल में मंगल करने गए युवाओं को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक पानी के कम होने का इंतजार करना पड़ा। तब तक उनके साथ के बचे हुए युवक आसपास के जंगल और खेतों से मदद लेकर पहुंचे। इस दौरान तेज बहाव में तैरने की क्षमता रखने वाले कुछ युवक भी तैर कर निकल आए लेकिन सभी को निकलने के लिए बहाव के कम होने का रास्ता देखना पड़ा। बहरहाल सुरक्षित निकलने के बाद सभी ने गणपति बाप्पा का आभार प्रकट किया।