VIDEO Conferencing Conversation : स्वास्थ्य मंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रसूति वार्ड की महिलाओं से बात की

मंत्री ने पीसी सेठी अस्पताल में हितग्राहियों से वर्चुअली चर्चा की

562

Indore : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी (Health Minister Dr Prabhuram Choudhary) ने सोमवार को शासकीय प्रकाश चंद सेठी अस्पताल में हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VDO Conferencing)  के माध्यम से बात की।  (CMHO) डॉ बीएस सैत्या ने सभी प्रसूताओं से स्वास्थ्य मंत्री की बात करवाई। सबसे पहले उन्होंने प्रसूति वार्ड की 23 साल की रुखसार सलमान से बात की। उन्होंने रुखसार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। रुखसार ने बताया कि वह प्रसूति के लिए अस्पताल आई है। डॉ चौधरी ने कब और कैसे आने के बारे में भी जानकारी ली। रुखसार ने बताया कि वह एम्बुलेंस से अस्पताल आई और यहां बेटी को जन्म दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें बधाई दी और प्रसव पूर्व जांच, अस्पताल की व्यवस्था, स्टाफ के व्यवहार, सेवाओं के लिए शुल्क लेने के बारे में भी जानकारी ली। इस पर रुखसार ने बताया कि प्रसव पूर्व उसकी पूरी जांच हुई, वार्ड साफ-सुथरा है, चादरें बदली जाती हैं, स्टाफ का व्यवहार बहुत अच्छा है, उसकी देखभाल बहुत अच्छे से की जा रही है। उससे किसी भी तरह के पैसे नहीं लिए गए। नाश्ते में चाय, बिस्किट एवं केला मिला है। इस पर मंत्री डॉ चौधरी ने बताया कि उन्हें लड्डू भी मिलेंगे।

इसके बाद मंत्री ने इंदौर की ही 20 साल की सपना से बात की। सपना को पहला बेटा होने पर मंत्री ने बधाई दी तथा यह जाना कि वह अस्पताल कैसे आई है? इस पर सपना ने कहा कि वह एम्बुलेंस की सहायता से आई है और एम्बुलेंस 10-15 मिनिट में आ गई थीं। प्रसव पूर्व जाँच के बारे में जानने पर सपना ने कहा कि उसकी तीन जांचें हुई। वह अस्पताल की व्यवस्थाओं से पुरी तरह संतुष्ट है। उसे दवाइयां, लड्डू, भोजन आदि समय पर मिल रहा है, वह भी निःशुल्क।

मंत्री ने सपना से संबल कार्ड के बारे में पूछा तो सपना ने कहा कि वह संबल के लिए पात्र हितग्राही नहीं है। लेकिन, उसे जननी सुरक्षा योजना के एक हजार रुपए मिलेंगे। स्टाफ के व्यवहार से वह पूर्णतः संतुष्ट है। पेशेंट के बारे में जानकारी के लिए वार्ड में उपस्थित चिकित्सक से भी मंत्री ने बात की और उनकी डिटेल्स भी जानी। इसके बाद उन्होंने नावदा पंथ की टीना सुनील चौहान से बात की। आज सुबह ही उसने अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे को जन्म दिया। टीना ने कहा कि उसका प्रसव सामान्य है और वह अस्पताल की व्यवस्थाओं से पूर्णतः संतुष्ट है। उसे यहाँ किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई एवं किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया। वह अस्पताल में मिलने वाले भोजन से भी पूर्णतः संतुष्ट हैं।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ बीएस सैत्या एवं सिविल सर्जन डॉ संतोष वर्मा से बात कर जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में एवं कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारी द्वय ने जवाब दिया कि स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है, गंभीर मरीज नहीं हैं, पॉजिटिव मरीजों के प्रकरण में उल्लेखनीय कमी पाई गई है।