VIDEO – Dance On Pride Day: तुम तो धोखेबाज हो, गाने पर गौरव दिवस पर लगे ठुमके

680

VIDEO – Dance On Pride Day: तुम तो धोखेबाज हो, गाने पर गौरव दिवस पर लगे ठुमके

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो- गाने पर गत दिनों दमोह जिले में आयोजित गौरव दिवस पर बालाओं ने ठुमके लगाए।

दमोह गौरव दिवस और सम्मान समारोह पर जिले के नगर पंचायत पटेरा में आयोजित इस शासकीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया थे और इसमें विधायक पी एल तंतुवाय भी मौजूद थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला नगर पंचायत पटेरा का है। यहां पर 4 मार्च को गौरव दिवस का आयोजन हुआ। समारोह में स्थानीय प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। फिर देर रात तक फिल्मी गानों पर मंच पर डांस चलता रहा। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मंच पर लगे फ्लेक्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का फोटो भी लगा हुआ है।