Video: लड़की हूँ लड़ सकती हूँ, ग्रामीण लड़की की मंत्री जी से हॉट-टॉक

2104

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में केंद्रीय मंत्री और एक ग्रामीण लड़की के बीच हॉट-टाक का मामला सामने आया है जहां छात्रा अपनी और गांव की समस्याओं को लेकर गांव में आये मंत्री जी के पास पहुंची थी।
उसने अपनी गांव वालों की समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए उनके समाधान की बात कही। मंत्री जी ने भी लड़की के तेवर देखते हुए तत्काल सेकेट्री, तहसीलदार, SDM को बुलवा भेजा।

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के पिपट थाना गांव का है जहां 21 वर्षीय ग्रामीण लड़की लक्ष्मीबाई चौरसिया गांव में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची और उन्हें अवगत कराया। जहां मंत्री जी ने भी लड़की के तेवर देखते हुए तत्काल सेकेट्री, तहसीलदार, SDM को बुलवा भेजा।
मौके पर पहुंचे सेकेट्री को सामने लड़की की समस्या को सुनने के लिए बोला जहां लड़की ने साफ शब्दों में बोल दिया कि मैं इनसे व्यक्तिगत कई बार मिल चुकी हूं। यह कोई भी काम नहीं करते। यह जिम्मेदारी आप लोगों की है। आप लोगों का फर्ज बनता है कि जनता की समस्याओं का समाधान करें।

*●लड़की के बात करते वीडियो..*

लड़की ने कहा कि हमारे पापा पिछले 15 सालों से यहां नहीं रहते। वह बाहर दिल्ली/हरिद्वार मजदूरी करते हैं। परिवार में मैं, मेरी माँ, मेरे 2 छोटे भाई हैं। हमारी माली हालत बहुत ही खराब है। हमारा राशन कार्ड भी बंद हो चुका है। हम 1 साल 6 महीने से गांव, तहसील, कलेक्ट्रेट, जिले के सभी के चक्कर काट रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं, समस्या जस की तस बनी हुई है।

*●लड़की के बात करते वीडियो..*

हमने खुद मेहनत-मजदूरी कर अपने खुद का तालाब खुदवाया उसका भी एक पैसा नहीं आया, सालों से चक्कर क़ाट रहे हैं। रही बात डॉक्युमेंट्स की तो हमने सारे डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं। राशन कार्ड से हमें राशन और न ही कुछ मिलता है। हम लोग क्या खाएंगे,क्या करें,गरीब आदमी की कोई नहीं सुनता।

*●लड़की के बात करते वीडियो..*

6 महीने से लगातार यही बात बोली जा रहे कि कर देंगे, करवा देंगे,हो जायेगा, करवाते हैं। अब आप ही बताओ आप लोग किसलिए हैं। आपको काम करना चाहिये कि नहीं और इन्हें हम सब लोगों की सुननी चाहिए कि नहीं यह क्यों नहीं सुनते। या गांव के हैं जिम्मेदार हैं पर जिम्मेदारी समझते नहीं। गांव में सभी की प्रॉब्लम है पर समाधान कुछ नहीं। यह समस्या सिर्फ हमारी ही नहीं, यहां आए इन सब ग्रामणों की है। सब गरीब हैं, गरीब और गरीब होता जा रहा अमीर और अमीर।

*बाईट- लक्ष्मीबाई चौरसिया (ग्रामीण लड़की)*

हालांकि मंत्री जी ने लड़की की सारी समस्याओं को सुनते हुए आवेदन लिया और तत्काल तहसीलदार, एसडीएम को समस्याओं का समाधान कर उन्हें अवगत कराने का आदेश दिया और कहा कि समस्त गांव में किसी की कोई समस्या ना रह जाए आने वाले समय में गांव वाले इस तरह की शिकायतें न करें अन्यथा कार्यवाही आप लोगों पर होगी।