Video: मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को चैलेंज किया, कहा – तुम्हारे जैसे हजारों नफ़रती पैदा होकर खत्म हो जाएंगे, ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी

543

Video: मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को चैलेंज किया, कहा – तुम्हारे जैसे हजारों नफ़रती पैदा होकर खत्म हो जाएंगे, ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी

 

 

सुप्रसिद्ध गायक मनोज मुंतशिर ने फेल डायरेक्टर अनुराग कश्यप को ब्राह्मणों को लेकर दिए गए स्टेटमेंट पर तगड़ा जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि अब इन नफ़रतियों के आगे कोई नहीं झुकने वाला। अभी और कई वीडियो आएँगे।

मनोज ने कहा कि “अनुराग कश्यप तुम्हारे शरीर में इतना भी पानी नहीं है कि तुम ब्राह्मणों की इंच भर लिगेसी को दूषित कर सको। तुम तय करो किस-किस ब्राह्मण पर तुम्हें अपने शरीर का गंदा पानी फेकना है।”

“मैं ब्राह्मण तुम्हें चैलेंज देता हूं ऐसा करके दिखाओ! और अगर गुर्दे में दम नहीं है तो, औकात में रहो।” तुम्हारे जैसे हजारों नफ़रती पैदा होकर खत्म हो जाएंगे, ब्राह्मणों की गौरवशाली परंपरा खत्म नहीं होगी।