छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिला मुख्यालय के सागर रोड स्थित बगौता मार्ग में सरकारी स्कूल के समीप बहता यह नाला और उसमें खड़े बिजली के खंभे पानी में लहराते बिजली के तार हादसों को आमंत्रण देता नजर आ रहा है।
●विधायक निवास के पास का मामला..
यहां बिजली सप्लाई का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो नाले के बीचो-बीच गाड़ दिया गया, बारिश के दिनों में नाले में पानी आता है और बिजली सफ्लाई के तार इसी पानी में डूब जाते हैं। यहां तक कि सप्लाई होने वाला तार भी पानी में ही डूबा रहता है लाजमी है कि पानी में करंट आसपास भी फैल सकता है।
पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें मिली थी परंतु बिजली विभाग में अभी तक किसी तरह की सुधार करने की कोशिश नहीं की क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। यह नाला कालांतर में व्यापक पैमाने में फैला था परंतु अतिक्रमण की चपेट में अब यह सकरा हो गया है।
बिजली खंभों की सप्लाई वार्ड क्रमांक 35 के बगौता मार्ग में है जहां पर लगा हुआ सरकारी स्कूल है, और रहवासी इलाका है बेहद गंभीर परिस्थितियां हैं समय रहते सुधार ना किया गया तो कोई अपनी घटना भी घटित हो सकती है।