Video: पीली साड़ी वाली महिला का नया अंदाज , बॉलीवुड गाने पर गिराई बिजलियां

998

Reena Dwivedi Viral Video: पीली साड़ी वाली महिला आपको याद है? लोकसभा चुनाव 2019 के समय एक महिला पोलिंग ऑफिसर अपने पहनावे और अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।

इस पोलिंग ऑफिसर का नाम था रीना द्विवेदी। रीना द्विवेदी लखनऊ की रहने वाली हैं। जो अपनी ‘पीली साड़ी वाली’ के नाम से लोगों की जुबां पर चढ़ गई थीं। इसके बाद रीना द्विवेदी अपने तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने लगीं।

पीली साड़ी वाली महिला ने बदला अंदाज

रीना द्विवेदी का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में वह एक बॉलीवुड गाने पर रील्स बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह बहुत ही अलग अंदाज में लोगों को प्रभावित करती दिख रही हैं। उनका अंदाज और उनकी खूबसूरती लोगों को दीवाना बना रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रीना द्विवेदी मेहंदी हसन के गजल ‘रफ्ता-रफ्ता वो मेरे’ पर बहुत ही खूबसूरत अंदाज में रील्स बना रही हैं। देखें वीडियो-

https://www.instagram.com/reel/CxXS7onyIL8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f66c12dc-2e1c-4728-a903-610e59f53245