नशा मुक्ति और अवैध शराब निर्माण को ठेंगा दिखाता बुंदेलखंड,शराब भट्टियों का वीडियो वॉयरल

427

नशा मुक्ति और अवैध शराब निर्माण को ठेंगा दिखाता बुंदेलखंड,शराब भट्टियों का वीडियो वॉयरल

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: एक ओर जहां सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है। तो वहीं छतरपुर जिले के एक गांव में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें आधा दर्जन शराब की भट्टियों के जरिये देशी शराब उतारी जा रही है, जिसे देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि ना तो यहां के ग्रामीणों में अभियान को लेकर कोई असर है, और ना ही उन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई भी खौफ, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट आबकारी अधिकारी के द्वारा अब कार्यवाही करवाने की बात कही गई है।

छतरपुर जिले के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में करीब आधा दर्जन शराब की भट्टियां जल रही हैं।

वायरल वीडियो चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर का बताया जा रहा है हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते।

जहां एक ओर समूचे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चला कर नशा मुक्ति के लिए प्रयास किये जा रहे है, ऐसे समय पर इस तरह का वीडियो वायरल होना पुलिस और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बेखौफ होकर यहां भट्टियों से शराब उतारी जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो किसी घर के अंदर का नहीं बल्कि गांव के आम रास्ते का नजर आ रहा है, जहां एक बेफिक्र होकर एक शख्स शराब की भट्टियों में शराब निकालता नजर आ रहा है, और सीसी के जरिए उन भट्टियों के तबेले पर चढ़ी हुई लहान में कुछ डालता हुआ नजर आ रहा है।

मामले में जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से बात की तो उनका कहना है कि हम मामले में जांच कर तत्काल कार्यवाही करवाते हैं।

हालांकि अब वीडियो वायरल होने की जानकारी के बाद आबकारी विभाग किस तरीके की कार्यवाही करता है यह आने वाला समय ही तय करेगा।