अभद्र डांस का वीडियो हुआ वाइरल तो कमिश्नर ने किया दो प्राचार्यो को निलंबित
ब्यूरो, भोपाल: शिवपुरी में सीसीएलई गतिविधि में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीसीएलई की ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों द्वारा किये जा रहे अभद्र डांस का वीडियो वाइरल होंने से शिक्षा विभाग की क्षवि धूमिल होंने के कारण ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देश पर प्रभारी प्राचार्य संगीता माझी और संजीव अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा जिला शिवपुरी में सीसीएलई गतिविधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीसीएलई की ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों द्वारा अभद्र डांस किया गया। इस डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हुए। डांस के वीडियो वाइरल होंने से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है। इस पूरे मामले को लेकर ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मंगवाया था। यह प्रतिवेदन 18 मई को प्राप्त हुआ है। प्रतिवेदन के मुताबिक संजीव अग्रवाल प्रभारी प्राचार्य मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उमावि नरवर जिला शिवपुरी द्वारा किया गया यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कदाचरण, गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इसके चलते प्रभारी संभागायुक्त दीपक सिंह ने प्राचार्य संजीव अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी मध्यप्रदेश रहेगा। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
इसी तरह एक अन्य प्रभारी प्राचार्य संगीता माझी, मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक, सीहोर, नरवर जिला शिवपुरी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी रहेगा और उन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।