Video of Swati Maliwal:’ये गंजा…टच किया तो नौकरी खा जाऊंगी’, CM केजरीवाल के हाउस में क्या हुआ

828
Video of Swati Maliwal

Video of Swati Maliwal:’ये गंजा…टच किया तो नौकरी खा जाऊंगी’, CM केजरीवाल के हाउस में क्या हुआ

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास में हुई बदसलूकी का मामला अब बड़ा विवाद बन गया है। स्वाति मालीवाल ने FIR में कहा है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी और पूर्व पीएस बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है।

अब इस मामले में स्वाति मालीवाल को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो 13 मई को घटना वाले दिन का बताया जा रहा है। वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम आवास के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारियों के साथ उनकी बहस होते दिखाई दे रही है। (हालांकिmediawala.in  इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।)

इस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने भी अपने जांच के संज्ञान में लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि, उन्होंने वीडियो को देखा है और वह इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने भी ये पुष्टि नहीं की है कि ये वीडियो कब की है और कहां की है।

05313d77bd4eee794d9fc052f6c2c1a1f46192445600d7b69028b7f72093b1ab

बहरहाल आपको बताते हैं कि वीडियो में स्वाति और कर्मचारियों के बीच क्या-क्या बात हो रही है?

वीडियो में स्वाति मालीवाल बिभव पर गुस्सा में कहती हैं,

”आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी, जो करना है करो…अगर मुझे टच किया या हाथ लगाया तो मैं तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी…। आप अभी मेरी डीसीपी से बात कराइए, मैं इसके पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी, अब जो होगा यहीं होगा। मुझे किसी ने हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खा जाऊंगी।”

 

इसपर कर्मचारी कहता है कि, ”पुलिस तो बाहर ही आएगी ना, यहां तक नहीं आएगी ना?” जिसपर स्वाति कहती हैं, ”अब जो होगा, वहीं होगा।” कर्मचारी स्वाति से बाहर आने का अनुरोध करते हैं। जिसपर स्वाति कहती हैं, ”’फेंक दो उठाकर..आप फेंक दो.. ये गंजा…..” वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। इस वीडियो को लगभग हर मीडिया न्यूज चैनल ने चलाया है।