Video Of Tigress And Leopard Face To Face: जब बाघिन और तेंदुए का हुआ आमना सामना

1055

Video Of Tigress And Leopard Face To Face: जब बाघिन और तेंदुए का हुआ आमना सामना

राजेश चौरसिया की खास खबर

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व रिजर्व से एक अद्भुत और आश्चर्यजनक वीडियो सामने आया है।जहाँ करीब एक घंटे तक तेंदुए और बाघिन के बीच आंखमिचौली का खेल चलता रहा।और आखिरकार बाघिन ने तेंदुए पर रहम खाकर उसकी जान बख्श दी।

इस बीच करीब 15 जिप्सियों में 50 से ज्यादा पर्यटकों ने इस नजारे को देखा और गाइडों ने इस अद्भुत दृश्य को अपने मोबाइलों में कैद कर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस अद्भुत वीडियो को खूब देखा जा रहा है।

आप भी देखिए-