VIDEO- Panna Tiger Reserve National Park: टाइगर रिजर्व के कोर जोन एरिया में फिर देखे गए 3 बाघ

1642

VIDEO- Panna Tiger Reserve National Park: टाइगर रिजर्व के कोर जोन एरिया में फिर देखे गए 3 बाघ

VIDEO- Panna Tiger Reserve National Park; पन्ना-पन्ना में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद लगातार बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है और यही कारण है कि अब बाघ पर्यटकों को एक साथ तीन-तीन बाघ अठखेलियां और रोड क्रॉस करते नजर आ रहे हैं।

आप यह तस्वीरों में जो देख रहे हैं यह पन्ना टाइगर रिजर्व के p151 बाघिन है जो अपने दोनों शावक अपनी ट्रेटरी बनाने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन में भ्रमण कर रहे हैं। कल शाम जब लोग सफारी करने पहुंचे उस समय एक साथ तीन बाघ देखकर पर्यटक डर और रोमांच के बीच आनंदित हो उठे।

लोगों ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद किया।

 

MP में आंधी-तूफान का असर, मैहर में आधे घंटे तक हवा में लटके रहे कई श्रद्धालु