Jhabua News: CM’s Virtual Meeting: विकास कार्यो से खुश CM ने कलेक्टर की पीठ थपथपाई
Jhabua News: CM’s Virtual Meeting ;मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोपाल से वर्चुअल मीटिंग में जिलें की योजनाओं और विकास कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी से मुख्यमंत्री संतुष्ट हुए।
साथ ही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री नें कलेक्टर की पीठ थपथपाई।
मुख्यमंत्री ने पेयजल, आवास, शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन जैसे कई मामलों पर चर्चा कर समीक्षा की। कलेक्टर ने साक्षरता के अ से अक्षर अभियान की जानकारी दी। अमृत सरोवर के तहत जिलें में बनाए जानें वाले 75 तालाब में आज थांदला तहसील में पहले तालाब का शुभांरभ किया जाएगा।
Read more…CM Talk : मंदसौर जिले का लिंगानुपात बेहतर, इसे उत्सव की तरह मनाएं!
*सीएम देखेगे जिला चिकित्सालय*
सीएम ने जिला चिकित्सालय को अपग्रेड करनें के निर्देश कलेक्टर को दिए। सीएम ने जोर देकर कहा की झाबुआ का जिला अस्पताल मुझे अच्छा चाहिए। ताकि मरीज उपचार के लिए गुजरात व इंदौर न जाए। इमरजेंसी या बडी बिमारी मे आवश्कता हो तो अलग बात है।
सीएम ने कहा कि अगली बार झाबुआ प्रवास पर आएंगे तो जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को जायजा लेने जरूर जाएंगे।
*पलायन रोके जानें पर की चर्चा*
सीएम ने स्कूल शिक्षा विभाग के सीएम राईस स्कूल की भी जानकारी ली। जिलें में ग्रामीणों का पलायन कैसे कम हो इस बारें में भी मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से चर्चा की। जनसहयोंग से आंगनवाडी को अपग्रेड किए जानें की बात कही।
पेयजल पर एक माह और ध्यान दिए जानें और आवासीय योजना को जल्द पुरा करनें के निर्देश दिए है। सीएम को जिले से प्राप्त शिकायत मिली है उनका जल्द निराकरण करनें के निर्देश कलेक्टर को दिए।
सीईओ जिला पंचायत से अमृत सरोवर के बारें मे जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक से जिलें की कानून व्यवस्था पर चर्चा की।
वर्चुअल मीटिंग(Jhabua News: CM’s Virtual Meeting )कलेक्टर कार्यालय के वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आज प्रातः साढे 6 बजे से प्रारंभ हुई। जिसमें कलेक्टर सामेश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत सिद्वार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी सहित विभाग प्रमुख मौजुद थे।
श्याम त्रिवेदी
श्याम त्रिवेदी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए दो दशकों से कार्य कर रहे हैं! इनमें नईदुनिया समाचार पत्र और ईटीवी न्यूज चैनल प्रमुख रूप से शामिल है! समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के लगातार 15 वर्षो से स्ट्रिंगर होकर मध्यप्रदेश शासन के जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार है! राजनीति और प्रशासनिक विषय पर गहरी पकड रखते हैं! मीडियावाला के झाबुआ-आलीराजुपर के ब्यूरों चीफ है!