Video Viral: PTR में बाघिन P-141 के 4 शावक अटखेलियां करते दिखे , पर्यटकों ने बनाया वीडियो हुआ वायरल

225

Video Viral: PTR में बाघिन P-141 के 4 शावक अटखेलियां करते दिखे , पर्यटकों ने बनाया वीडियो हुआ वायरल

 

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) में बाघिन P-141 की फैमिली (टाइगर और उसके बच्चे) इन दिनों पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आए दिन पर्यटकों का बाघिन और उसके चारों शावक मन मोह रहे हैं।

यहां एक बार फिर टाईगर सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ और उसके बच्चों के दीदार हुए, दरअसल बाघिन P-141 के चार शावक अटखेलियां करते नजर आये। जिन्हें देखकर पर्यटकों ने यह नजारा अपने मोबाईल कैमरों में कैद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पन्ना टाईगर रिजर्व में 90 से अधिक छोटे बड़े बाघ विचरण कर रहे हैं। यही वजह है कि देश और दुनिया के पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों के दीदार करने आते हैं। जिन्हें वन्यजीवों दीदार भी आसानी से हो रहे हैं। बीते रोज सफारी के दौरान एक नहीं बल्कि चार-चार बाघ पर्यटकों को देखने मिले हैं। बाघिन पी-141 के चार शावक उसके साथ नजर आए। जिन्हें देखकर पर्यटकों ने यह नजारा अपने मोबाईल कैमरों में कैद कर लिया। जहां अब इन नन्हे शावकों का के चहलकदमी करते वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।