Indore : लापरवाह स्कूल प्रबंधन को सबक सिखाने और सड़क हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है। यातायात प्रबंधन के DCP ने इसके लिए ‘स्पेशल 35’ टीम का गठन किया है जो स्कूल से निकलते ही स्कूल बसों की वीडियोग्राफी कर उनकी लापरवाही की जांच करेगी।
यातायात प्रबंधन के DCP महेश चंद जैन के मुताबिक स्कूल बसों की जांच के लिए 35 टीम गठित की गई हैं, जो सोमवार से अपना काम शुरू करेंगी। सभी टीमें वीडियो कैमरा साथ रखेंगी और स्कूल आने और जाने वाली बसों की सघन चेकिंग करेंगी।
उन मानकों को जांचा जाएगा जो सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार ने स्कूल बसों के लिए लागू किए हैं। जरा भी लापरवाही पाई जाने पर बस चालक के साथ साथ मेंटेनेंस अधिकारी व स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पिछले महीने ही सुपर कॉरिडोर (दिलीप नगर) में किड्स कॉलेज स्कूल की बस ने स्कूटर सवार पिता-पुत्र व पुत्री की जान ले ली थी। हादसे के वक्त बस में करीब 35 बच्चे सवार थे जिनमें से 12 घायल हुए थे।
जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल बस में स्पीड गवर्नर नहीं था। ट्रैफिक पुलिस के रिकार्ड के मुताबिक उन्होंने हाल ही में 80 स्कूल बसों के चालान बनाए हैं जो नियमों के विपरीत दौड़ रही थीं। अफसोस इस बात का है कि स्कूल प्रबंधन भी चालकों और बसों पर ध्यान नहीं देते हैं।