विदिशा बोरवेल हादसा: CM ने कहा दोषियों पर कार्रवाई करेंगे, पीड़ित परिवार को 4 लाख की मदद
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा जिले में बोरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय मासूम लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।
अत्यंत दु:खद है कि विदिशा के खेरखेड़ी गांव में बोरवेल में गिरे बेटे लोकेश को अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
।। ॐ शांति ।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है।
दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। हमने तय किया है कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
दोषियों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2023
हमने तय किया है कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसी के साथ दोषियों पर उचित कार्रवाई भी करेंगे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
कल से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन के सभी साथियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, इसके लिए आभार। @NDRFHQ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2023
सीएम ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि कल से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन के सभी साथियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए, इसके लिए आभार।