CM शिवराज सिंह चौहान के नाम विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने विधायक काश्यप को सौंपा ज्ञापन

मांगों का निराकरण नहीं होने पर प्रदेश में विद्युत मंडल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है

977
CM शिवराज सिंह चौहान के नाम विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने विधायक काश्यप को सौंपा ज्ञापन

CM शिवराज सिंह चौहान के नाम विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने विधायक काश्यप को सौंपा ज्ञापन

Ratlam : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम विद्युत मंडल पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण हेतु एक मांग पत्र विधायक चेतन्य कश्यप को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव अरविंद सोनी ने बताया कि विद्युत मंडल के पेंशनरों की लंबित मांगों को शासन-प्रशासन लंबे समय से अनदेखा कर रहा हैं,जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश स्तर पर विद्युत मंडल पेंशनर्स संघर्ष समिति का गठन किया गया हैं।समिति निरंतर चरणबद्ध आंदोलन कर रही हैं,समय रहते पेंशनरों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता हैं तो प्रदेश में विद्युत मंडल पेंशनर संयुक्त संघर्ष समिति बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है।सोनी ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में मांग है कि विद्युत पेंशनर्स को महंगाई राहत का भुगतान केंद्र शासन द्वारा घोषित तिथि एवं दर से किया जाए,केंद्र सरकार के पेंशनरों से विद्युत मंडल के पेंशन आज भी 9% कम महंगाई राहत प्राप्त कर रहें हैं।जिसका तत्काल आदेश किया जाएं।विद्युत मंडल के पेंशनरों को भी राज्य कोषालय से पेंशन का भुगतान किया जाए।सेवानिवृत्ति उपरांत मिलने वाली राशि का भुगतान,पिछले वेतनमानों के एरियर का भुगतान अविलंब किया जाए।विद्युत मंडल से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा,सरकार अनुकंपा नियुक्ति पर भी फोकस हो।साथ ही 30 जून को सेवानिवृत्त हुए सेवक को 1 जुलाई को मिलने वाला इंक्रीमेंट,सातवें वेतन आयोग पर अग्रवाल समिति की रिपोर्ट के अनुसार 4400 की ग्रेड पे को 4800 किया जाए।विद्युत पेंशनर्स को हर 5 वर्ष उपरांत 5% मूल पेंशन में इजाफा करना।

CM शिवराज सिंह चौहान के नाम विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन ने विधायक काश्यप को सौंपा ज्ञापन

सोनी ने बताया कि यदि शासन और कंपनी प्रशासन संयुक्त मोर्चे के साथ अतिशीघ्र चर्चा कर इन समस्याओं का निदान नहीं करता है तो प्रदेश स्तर पर विद्युत पेंशनर्स बड़ा आंदोलन खड़ा कर संघर्ष करने को स्वतंत्र रहेंगे और इस संघर्ष में होने वाली हानियों के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होंगे।यह आंदोलन समस्याओं के निराकरण तक जारी रहेगा।इस अवसर पर अध्यक्ष इंजीनियर अनिल तिवारी,सचिव अरविंद सोनी,उपाध्यक्ष इंजीनियर एसएन जोशी,जेपी भट्ट,कोषाध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।