Vijay Rally Stampede:अभिनेता से नेता बने विजय की करूर रैली में भगदड़, 33 लोगों की मौत,58 घायल !

655

 Vijay Rally Stampede:अभिनेता से नेता बने विजय की करूर रैली में भगदड़, 33 लोगों की मौत,58 घायल !

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई और 58 लोगों को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. . भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 46 निजी अस्पतालों और बाकी सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर में और डॉक्टर भेजने का आदेश दिया है. सलेम और नमक्कल से मेडिकल टीमें करूर के लिए रवाना हो रही हैं, जबकि त्रिची और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टर पहले ही मौके पर हैं. सरकारी अस्पताल मरीजों से ओवरवेल्म हो गया है. राहत कार्यों की निगरानी के लिए मंत्री भी करूर में तैनात किए गए हैं. स्टालिन रविवार को घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं.

विजय को रोकना पड़ा अपना भाषण
घटना के चलते विजय को अपना भाषण अस्थायी रूप से रोकना पड़ा क्योंकि भीड़ में कई लोग बेहोश हो गए थे. गंभीर भीड़भाड़ के कारण कई पार्टी कार्यकर्ता और बच्चे दबाव में आकर गिर पड़े और बेहोश हो गए. इस दौरान विजय ने मंच से लोगों से शांति बनाए रखने और एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करने की अपील की.

  • तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जानकारी ली और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया. उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज उपलब्ध कराने की सलाह दी… कल मुख्यमंत्री स्वयं यहां आएंगे. अभी तक, 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.‘
  • तमिलनाडु के करूर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में बच्चों सहित कई लोगों की मौत पर राज्यपाल आरएन रवि ने शोक जताया है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को “दुखद” बताया. राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है. पीएम ने X पर लिखा, ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ हादसे में कई लोगों की जान जाने और दर्जनों घायल होने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा इंतजाम क्यों नाकाफी थे और भीड़ प्रबंधन में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.

अपने संबोधन के दौरान विजय ने यह भी दावा किया कि तमिलनाडु की राजनीतिक तस्वीर अगले छह महीनों में बदल जाएगी और सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा.