Vijay Thalapathy Enters Politics : साउथ के सुपर स्टार विजय थलापति ने अपनी पार्टी बनाई!

पार्टी का नाम 'तमिझगा वेत्री कड़गम' रखा, लक्ष्य 2026 का विधानसभा चुनाव!

635
पार्टी का नाम 'तमिझगा वेत्री कड़गम' रखा, लक्ष्य 2026 का विधानसभा चुनाव!

Vijay Thalapathy Enters Politics : साउथ के सुपर स्टार विजय थलापति ने अपनी पार्टी बनाई!

New Delhi : दक्षिण के सुपर स्टार थलापति विजय ने अब राजनीति में उतरने की तैयारी की है। उन्होंने पार्टी का नाम ‘तमिझगा वेत्री कड़गम’ भी घोषित कर दिया। इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है। लेकिन, वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने ये भी संकेत नहीं दिया कि वे खुद कभी चुनाव लड़ेंगे या नहीं। अभी समझा जा रहा है कि विजय 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

थलापति विजय ने कहा कि हम किसी पार्टी को सपोर्ट भी नहीं करेंगे। हमने यह निर्णय पार्टी की एक बैठक के लिए किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे फिल्मों में काम करते रहेंगे, लेकिन राजनीति में आने का मकसद तमिलनाडु के लोगों की सेवा है। उन्होंने 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया, उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही। मास्टर, थेरी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। उनकी नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए आंकी गई है।

इस समय विजय सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले तमिल एक्टर हैं। उन्होंने रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए लिए थे। विजय ने ‘थलापति 65’ के लिए 100 करोड़ रूपए लिए थे। उनका असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है। वे थलापति के नाम से फेमस हैं। विजय के पिता एसए चंद्रशेखर कॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं। विजय ने अपने पिता की 15 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 6 में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं।

1985 में आई फिल्म ‘नान सिवापू मनिथन’ में विजय ने रजनीकांत के साथ बाल कलाकार के रूप में काम किया। 18 साल की उम्र में ‘नालैय्या थीरपू’ से एक्टिंग डेब्यू किया। इस फिल्म में उनका नाम विजय था। इसी नाम से उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया है। 1992 में ‘नालैय्या थीरपू’ एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद विजय ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में देकर सबकी बोलती बंद कर दी। विजय ने अब तक के करियर में करीब 65 फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।