

विजयवर्गीय वैश्य समाज द्वारा प्रतिभा-सम्मान व भाभाशाह-सम्मान 2025 समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, दान दाताओं को किया सम्मानित!
Ratlam : विजयवर्गीय वैश्य समाज द्वारा प्रतिभा-सम्मान व भाभाशाह-सम्मान 2025 समारोह में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं व दानदाताओं का सम्मान कार्यक्रम हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर की सागोद रोड़ स्थित धाकड धर्मशाला में रामचरण जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गयाकार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमती प्रज्ञा विजयवर्गीय द्वारा स्वागत गीत व श्रीमती नेहा विजयवर्गीय द्वारा स्वागत उद्बोधन तथा महिला मंडल द्वारा गणगौर को बनारो निकालकर किया गया। उपस्थित समाजजनों द्वारा नवरात्रि के शुभ-अवसर पर गरबा रास भी किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्रृंगेरी मठ के दंडी स्वामी 1008 श्री आत्मानंद जी सरस्वती, अखंड ज्ञान आश्रम के संतश्री देवस्वरूप जी महाराज, वैदिक जागृति ज्ञान-विज्ञान पीठ संस्थापक महर्षि संजय शिवशंकर दवे की विशेष उपस्थिति रहीं। अध्यक्षता समाज सेवी सुधीर विजयवर्गीय द्वारा कि गई। श्रृंगेरी मठ के मुख्य दंडीस्वामी 1008 श्री आत्मानंदजी सरस्वती ने कहा कि हिन्दू नववर्ष भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं, सनातन मूल्यों और आत्मिक चेतना का प्रतीक है, इस शुभ-अवसर पर संकल्प ले कि धर्म, सत्य, सेवा और संस्कार के मार्ग पर चलकर राष्ट्र की उन्नति और समाज की समृद्धि के लिए कार्य करेंगे। अखंड ज्ञान आश्रम के संतश्री देवस्वरूपजी महाराज ने बताया कि हिन्दू नववर्ष पर जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चांद की दिशा, प्रकृति में मौसम, पेड़-पौधों की नई पत्तियां, किसान की नई फसल, विद्यार्थी की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते है, भारतीय संस्कृति अपनाएं और आगे बढ़े।
महर्षि संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि समाज में एकजुटता आवश्यक है, हमें आधुनिकता के साथ साथ अपने संस्कार व संस्कृति को भी नहीं भूलना है। कठिन परिश्रम, एकाग्रता, संकल्प, नियमित अध्ययन एवं समय पालन से ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम में विजयवर्गीय वैश्य समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री तनुज विजयवर्गीय, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्रद्वा विजयवर्गीय, विजयवर्गीय राष्ट्रीय समाज कल्याण केबिनेट सदस्य श्रीमति सुरेखा विजयवर्गीय, ललित विजयवर्गीय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन्हें किया गया सम्मानित!
मोक्ष, प्रावी, आरवी, अनिका, कृतिक, श्लोक, अबीर, रूतवी,विराज आदि को सम्मानित किया गया। भामाशाह सम्मान से सम्मानित समाजजन महेश, गोपाल, नवीन, सुधीर, श्याम, ललित, रामजस, लोकेश, अरविंद, रामरतन, कमल राजौरिया,आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजयवर्गीय वैश्य समाज अध्यक्ष रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया तथा आभार प्रतीक विजयवर्गीय ने माना। कार्यक्रम का संपूर्ण विवरण श्री शंशाक विजयवर्गीय द्वारा वाचन किया गया अंत में समाजजनों ने सहभोज का आनन्द लिया!