
दंड भरते हुए जनसुनवाई में पहुंचे सिंहपुर के ग्रामीण, आम रास्ता बंद होने से से परेशान लोगों ने सुनाई पीड़ा
छतरपुर। जिले की महाराजपुर तहसील के ग्राम सिंहपुर के ग्रामीणों ने आम रास्ता बंद होने की समस्या को लेकर मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में दंडवत अंदाज में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पटवारी पर सरकारी रास्ते को अवैध रूप से बंद करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा और रास्ता खुलवाने की मांग की।
ग्राम सिंहपुर के ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी राजेंद्र राजपूत ने आम रास्ते पर तार-बारी लगाकर उसे बंद कर दिया, जिससे पिछले तीन महीनों से उनकी आवाजाही बाधित है। ग्रामीणों निरपत राजपूत और सुरेश राजपूत ने बताया कि इस रास्ते के बंद होने से वे अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कई बार स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हताश होकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में दंडवत प्रदर्शन कर अपनी मांग को उठाया और ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम अखिल राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसे संज्ञान में लिया गया है और जांच के बाद जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।





