Villagers Pelted Stones on Minister and MLA: 9 लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने गए मंत्री-विधायक पर ग्रामीणों ने किया पथराव

352

Villagers Pelted Stones on Minister and MLA: 9 लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने गए मंत्री-विधायक पर ग्रामीणों ने किया पथराव

 

पटना। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में 9 लोगों की मौत के बाद उनकी मातमपुर्सी के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया। इस हमले में मंत्री के बाडीगार्ड समेत कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ के सिर भी फट गए।

 

दरअसल, तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में बच्चों सहित नौ लोगों की जान चली गई थी। मंत्री और विधायक पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे और उनसे बातचीत के बाद लौटने लगे। तब ग्रामीणों ने नेताओं से गांव में कुछ देर और रुके रहने की गुहार लगाई, लेकिन मंत्री ने बताया कि सभी परिवारों से बात हो चुकी है और उन्हें आगे कार्यक्रम में जाना है।

 

यह बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और उन्होंने पहले एक स्थानीय पत्रकार और विधायक को घेर लिया। फिर उन्होंने लाठी-डंडे लेकर मंत्री की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन अब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला।

 

घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस और प्रशासन आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

*मुख्य बिंदु:*

1. नालंदा के मलावां गांव में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत।

2. बिहार सरकार के मंत्री और विधायक पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।

3. मुआवजे को लेकर ग्रामीण भड़के और नेताओं पर पथराव किया।

4. मंत्री के गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला, कई लोग घायल।

5. सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात, इलाके को छावनी बनाया गया।

6. प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी।