VIP Helipad : ‘ब्रिलियंट’ तक हेलीकॉप्टर से आएंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री!

पांच दिन तक कार्यक्रम स्थल के आसपास लोकसेवा वाहन भी नहीं चलेंगे!

956

VIP Helipad : ‘ब्रिलियंट’ तक हेलीकॉप्टर से आएंगे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री!

इंदौर। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज मंत्री और उद्योगपति शिरकत करेंगे। इन दिग्गजों के लिए कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड बनाया गया है। ये दिग्गज एयरपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से व्यवस्थाओं को देखते हुए कार से सेंटर तक आएंगे। पांच दिनों तक कार्यक्रम स्थल के आसपास के लोकसेवा वाहन नए रूट से चलेंगे।
हेलीपैड पांच दिन के लिए बनाया जा रहा है। 20 दिन शेष होने से प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कसावट आने लगी है। सम्मेलन को लेकर चल रहे सारे विकास कार्यों को 31 दिसम्बर तक अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद बचे हुए दिनों में केवल सेंटर और एयरपोर्ट पर ही व्यवस्था संभालने के साथ ड्यूटी चार्ट तैयार किया जाएगा।
व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए एयरपोर्ट और सेंटर पर कंट्रोल रुम स्थापित किए जाएंगे। यहां 24 घंटे अधिकारी तैनात रहेंगे। मेहमान चार्टर्ड विमान से 8 जनवरी को सुबह 7 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। यह क्रम इन्वेस्टर्स समिट 12 जनवरी तक चलेगा। मेहमानों के लिए एयरपोर्ट के बाहर वाहन खड़े रहेंगे। बाहर निकलते ही गुलाब के फूल भेंट करके स्वागत किया जाएगा। यहां से सीधे वे सुपर कॉरिडोर जाएंगे।
कॉरिडोर पर जगह-जगह डिस्प्ले बोर्ड पर सुविधाओं और संभावनाओं को उल्लेख रहेगा। प्रवासी मेहमान 20 किलोमीटर (एयरपोर्ट से वाया सुपर कॉरिडोर-कार्यक्रम स्थल) का भ्रमण कर विशेष वाहनों से सेंटर तक पहुंचेंगे।

800 मीटर दूर होगा पार्किंग
एनआरआई कार्यक्रम में शामिल होने वाले राजनेताओं, अफसरों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया के लिए सेंटर से 800 मीटर दूर स्कीम नंबर 136 में पार्किंग स्थल रहेगा। इसके नजदीक एक और पार्किंग होगा, जहां मेहमानों के वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

लोकसेवा वाहन रूट बदलेगा
पांच दिन तक लव कुश चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर, विजयनगर चौराहा मार्ग पर चलने वाले सारे लोकसेवा वाहनों का रूट बदला जाएगा। ताकि, सम्मेलन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कत न हो। नया परिवर्तित रूट 6 जनवरी को जारी होगा। सेंटर के समीप स्कूल, कॉलेज के वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा।