सोशल मीडिया मे वायरल:घर के अन्दर माताजी की ऐसी घट स्थापना नहीं देखी होगी आपने ?

808

सोशल मीडिया मे वायरल:घर के अन्दर माताजी की ऐसी घट स्थापना नहीं देखी होगी आपने ?

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में माता रानी के भक्त व्रत रखते हैं और विधि पूर्वक माता की आराधना करते हैं। नवरात्रि के ये पावन दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद ही उत्तम माने जाते हैं। इन दिनों कई शुभ कार्य किए जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि की नौ तिथियां ऐसी होती हैं, जिसमें बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है दोनों ही नवरात्र में नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है।  नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना के साथ होती है। नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है। आइए जानते हैं नवरात्रि में कलश स्थापना क्यों की जाती है। नवरात्रि पूजन में कलश स्थापना से ही नवरात्रि का आरंभ माना जाता है। कलश स्थापना को को घटस्थापना भी कहते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है। इसलिए नवरात्रि पूजा से पहले घट स्थापना या कलश की स्थापना करने का विधान है।

सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे घट स्थापना करते हुए बहुत ही सुंदर ,आकर्षक ओर विधि विधान से यह करते हुए दिखाया गया है ,आप भी देखिए  ———-

सोशल मीडिया मे वायरल : बैंक मे गरबा करते कर्मचारी 

सोशल मीडिया मे वायरल :गायक पक्षी सुन कर हैरान रह जाएंगे !