Viral Video: बाढ़ में फंस गये नन्हे मासूम को बचाने पंहुचा एक कुत्ता .रेस्क्यू करके लाया बच्चे को

1001

Viral Video: बाढ़ में फंस गये नन्हे मासूम को बचाने पंहुचा एक कुत्ता .रेस्क्यू करके लाया बच्चे को

कहते हैं कि भगवान् किसी भी रूप में आकर मदद कर देते हैं .एसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें  बाढ़ में फंसे अकेले बच्चे को एक कुत्ता रेस्क्यू करके बाहर निकालता है .इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देख आप दहल जाएंगे। वीडियो एक बच्चा बाढ़ में फंसा हुआ नजर आ रहा है। आसपास दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है। नजारा बिल्कुल कंपाने वाला है। मानिए ऐसा लग रहा है जैसे ईश्वर भी बच्चे के साथ कोई खेल, खेल रहा हो। लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है, जिसे देख आपकी मुंह से बस एक ही बात निकलेगी कि ऊपर वाले के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बाढ़ का नजारा दिखेगा, जिसे देख आप कांप उठेंगे। इस वीडियो में एक बच्चा बाढ़ की चपेत में बुरी तरह से फंस जाता है। तभी वहां एक कुत्ता भगवान बनकर आता है और उस बच्चे को बचा के ले जाता है। ये नजारा आपकी आंखों में आंसू ला देगा,यह विडियो जानवरों की वफादारी का उदाहरण है .

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यू आ चुकेहैं , कुछ लोगों का कहना है कि ये एआई द्वारा बनाया गया एक वीडियो है।