
Viral Video: जब अचानक बंदर ने नोट बरसाना शुरू किया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक वीडियो वायरल हो रहा है .यहां एक बंदर ने अचानक पेड़ पर चढ़कर नोटों की बारिश शुरू कर दी। हैरान करने वाली बात यह है कि नोट कोई 100-200 के नहीं बल्कि 500-500 रुपये के थे। जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा, उन्हें पहली बार में कुछ समझ नहीं आया। यहां तक कि कई लोगों ने बंदर द्वारा की जा रही नोटों की बारिश से नोट लूटना शुरू कर दिया।
हुआ कुछ यूँ था कि सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक बंदर पेड़ पर चढ़ा है। उसने तहसील में रजिस्ट्री करवाने आए एक युवक के बाइक की डिग्गी से 500 रुपये के नोट की एक गड्डी भरी थैली निकाली और वहां से रफूचक्कर हो गया। इसके बाद नोट की गड्डी लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया। सबसे पहले बंदर ने नोटों का पैकेट फाड़ा और फिर उन नोटों को नीचे फेंकना शुरू कर दिया। देखें वीडियो-
देखते ही देखते सड़क पर ‘नोटों की बारिश’ होने लगी। कई लोग नोट लूटने पहुंच गए। हालांकि, युवक ने जब चिल्लाना शुरू किया तो लोगों को पूरा माजरा समझ में आया। इसके बाद बंदर द्वारा फेंके जा रहे नोट को लोगों ने जमीन से बटोरना शुरू किया और युवक को वापस कर दिया। युवक को जब पूरे पैसे मिल गए तो उसने राहत की सांस ली। वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स अकाउंट पर @pawanks1997 नाम के यूजर ने शेयर किया है।




