Viral Video: जूतों को पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से झाड़ ले, हिलाते ही निकला कोबरा

876

Viral Video: जूतों को पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से झाड़ ले, हिलाते ही निकला कोबरा

इस मौसम में कीड़े-मकौड़ों के अलावा सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव भी एक्टिव हो जाते हैं. जब उनके बिलों में पानी घुस आता है, तो वे सुरक्षित जगहों की तलाश में घरों की ओर रुख करते हैं.ऐसे में कपड़े और जूतों को पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह से झाड़ लेना चाहिए, क्या पता कौन-सा खतरनाक जीव उसमें छिपकर बैठा हो. अब वायरल हुई जूती के इस क्लिप को देख लीजिए. गनीमत रही कि उसे पहनने वाले ने छिपे कोबरा को ऐन वक्त पर देख लिया, वरना जरा-सी चूक और सांप लड़की का काम तमाम कर सकता था.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कोबरा जूती के भीतर छिपा हुआ था. जरा सोचिए, अगर लड़की ने बिना देखे उसे पहन लिया होता, तो सर्पदंश से उसकी जान भी जा सकती थी. इसलिए, बारिश के मौसम में हमेशा जूते और कपड़ों की जांच करके ही पहनें, ताकि किसी भी अनचाहे जीव से बचा जा सके.

जैसे ही लड़की ने जूती में सांप देखा, वो मारे घबराहट के चीखने-चिल्लाने लगी. इसके बाद घरवालों ने फौरन स्नेक कैचर को बुलाया, तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्नेक कैचर जैसे ही स्टिक को जूती में डालता है, कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो जाता है. यह नजारा देखकर घरवाले एक बार फिर से चीखने-चिल्लाने लगते हैं.

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @MindhackD हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने लोगों को अलर्ट करते हुए कैप्शन दिया है, बारिश में सतर्क रहें सैंडिल या जूते में सीधे पैर डालने से बचें. उसे पहले जांच लें, उसके बाद ही पैर डालें. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई लोगों ने कमेंट किया है. एक ने लिखा है, एक के तो हेलमेट में छिपकर बैठा हुआ था. वहीं, दूसरे का कहना है, बारिश में अलर्ट रहें भाइयों.