Viral Videos: जानवरों में भी देखी गयी शोक संवेदना , बंदर के बच्चे को मृत समझ लंगूरों ने मनाया मातम!
भावनाएं सभी जीवों में होती हैं ,और वे खुशी और दुःख को भी प्रगट करते हैं ,सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जहां एक निर्जीव बंदर जंगल के बीच पड़ा था और उसके बाद जो हुआ ये देखना आपको मजेदार लगेगा। चलिए इस खबर में आपको इस खबर की जानकारी के साथ-साथ वो वायरल वीडियो भी दिखाते हैं।
रोबोट बंदर को मृत समझ बैठे लंगूर
प्रकृति अपने आगोश में अनगिनत रहस्य समेटे हुए है। जहां एक ओर जानवरों की दुनिया क्रूरता से भरी दिखती है, वहीं दूसरी ओर उनकी भावनाओं की गहराई दिल को छू जाती है। ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जब लंगूरों के एक झुंड ने एक रोबोट बंदर, जिसे वे अपना बच्चा समझ रहे थे, के लिए मातम मनाया। यह रोबोट बंदर असल में एक जासूसी कैमरा था जिसे लंगूरों के व्यवहार को फ़िल्माने के लिए डिज़ाइन किया गया था। जब यह रोबोट बंदर बेजान हो गया तो लंगूरों ने इसे अपना मृत बच्चा समझ लिया। उन्होंने रोबोट को घेर लिया, उसे सूंघा, उसे धीरे से हिलाने की कोशिश की और एक-दूसरे को गले लगाकर ढांढस बंधाया।
वीडियो वायरल
जब पता चला कि वो जीवित नहीं है तो लंगूरों ने उसे अपने सीने से लगाया और सभी मिलकर उसका मातम मना रहे थे। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। आप भी इस वीडियो की एक झलक देखें।
A troop of Langur Monkeys show empathetic behaviour as they mourn what they think is a dead baby.
It’s actually a robotic spy monke, designed to film them.
At the point they hug and console each other.
[📹 BBC]pic.twitter.com/nxWoMUHRCI
— Massimo (@Rainmaker1973) May 10, 2024
यह इस बात का प्रमाण है कि संवेदना का सम्बन्ध मन और मस्तिष्क से है और जीवों में यह स्वाभाविक है .
Tanveer Farooqui and his Photography : क्या है इस तस्वीर में बूझो तो जाने ?
A Helpless Cow of Bhopal: भोपाल की लाचार गाय, सरकार से कर रही है सहायता की गुहार!