Virat Kohli को पुत्र रत्न,अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म

1107

Virat Kohli को पुत्र रत्न,अनुष्का शर्मा ने बेटे को दिया जन्म

नई दिल्ली. विराट कोहली लंबे समय से छुट्टियों पर चल रहे थे और मंगलवार को इसकी वजह साफ हो गई. अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनी हैं उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. 15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया और आज उसके नाम का भी ऐलान कर दिया. .भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बेटे के माता-पिता बन गए है। उन्होंने मंगलवार को एक भावुक पोस्ट कर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी। उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम अकाय (Akaay) रखा है। न्यूज मिलने के बाद दोनों को फैंस से ढेरों बधाई मिल रही है।

Actress Anushka Sharma are 'busy' these days, working together in three  films | इन दिनों बहुत 'बिजी' हैं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, तीन फिल्मों में  एक साथ कर रही हैं काम | Hindi

Virat Kohli-Anushka Sharma Second Child: विराट कोहली बने पिता, अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म