Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी, ट्रोलर्स के खिलाफ बोला हमला

2680
Dhanashree Verma

Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरे टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी, ट्रोलर्स के खिलाफ बोला हमला

टीम इंडिया (Team India) प्रमुख स्पिन गेंदबाजों में से युजवेन्द्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के मशहूर कोरियोग्राफर है और मौजूदा में वह डांस रियलिटी शो झलक दिखलाया जा में नजर आ रही है।

रियलिटी शो झलक दिखला जा का 11 सीजन  अब समाप्ति की ओर अग्रसर है और ग्रैन्ड फिनाले आने वाला है। सभी प्रतियोगी अपने-अपने समर्थकों से वोट करने की अपील कर रहे है। इस बीच धनश्री वर्मा के समर्थन में उनके पति युजवेन्द्र चहल के साथी खिलाड़ियों ने वीडियो रिकॉर्ड किया और उनका समर्थन किया है। जिसे धनश्री वर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है,यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Pretty Hateful': Dhanashree Verma Opens up on 'Hurtful' Rumours About Separation From Yuzvendra Chahal - News18

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल  की पत्नी और मशहूर कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा 11  में वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में प्रवेश किया है। टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल भी इस शो के सेटी पर अपनी पत्नी को सपोर्ट करने पँहुचे थे। धनश्री वर्मा ने इस शो में अपने शानदार डांस से दर्शकों और शो के जजों को खूब प्रभावित किया है। झलक दिखला जा सीजन 11 में अरशद वारसी,फराह खान,मलाइका अरोड़ा जज है।

Dhanashree Verma danced to this song while missing her husband, watch video | अपने पति की याद में Dhanashree Verma ने इस गाने पर किया जमकर डांस, देखें Video

भाग्यश्री 54 साल की उम्र में बनी ‘उमराव जान’, उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडियो वायरल !