Vivek Phansalkar: 1989 बैच के IPS विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के DG का अतिरिक्त प्रभार

365

Vivek Phansalkar: 1989 बैच के IPS विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के DG का अतिरिक्त प्रभार

मुंबई: भारतीय पुलिस सेवा में 1989 बैच के IPS अधिकारी मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के अंतरिम पुलिस महानिदेशक (DG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राज्य के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी फणसलकर, रश्मि शुक्ला का स्थान लेंगे , जिन्हें भारत के चुनाव आयोग द्वारा हटाया गया है।

चुनाव आयोग द्वारा अगले DGP की नियुक्ति को अंतिम रूप दिए जाने तक फणसलकर इस पद पर बने रहेंगे।