Vote Counting Preparations : मतगणना की व्यापक तैयारियां, कुछ नियम तय

मतगणना स्थल पर अधिकृत गणना अभिकर्ताओं को ही दिया जाएगा प्रवेश

533

Indore : जिले में नगरीय निर्वाचन की मतगणना के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों के अधिकृत गणना अभिकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए उन्हें निर्धारित प्राधिकृत पत्र प्रस्तुत करना होंगे तथा उन्हें अपने नियुक्ति पत्र की द्वितीय अनुप्रमाणित प्रतियां भी प्रस्तुत करना होंगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम क्षेत्र के मतों की गणना आठ कमरों में 105 टेबलों पर की जाएगी। इसमें से आठ टेबलों पर डाक मतपत्रों की गिनती होगी। गणना टेबलों पर अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की प्राथमिकता के प्रवर्ग निर्धारित कर दिए गए हैं।

सबसे पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता तथा इसके बाद मान्यता प्राप्त राज्यीय दलों के अभ्यर्थी जिन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में उनके आरक्षित चिन्ह का प्रयोग करने की अनुमति दे दी गयी है के गणना अभिकर्ता, इसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी और निर्दलीय अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। सभी गणना अभिकर्ता उन मेजों के पास ही बैठेंगे जो उन्हें आवंटित की गई है। उन्हें हाल में इधर-उधर घूमने की अनुमति नहीं रहेगी। मतगणना भवन के अंदर धूम्रपान एवं तम्बाकू युक्त पदार्थ एवं मोबाइल ले जाना पूर्णत: निषेध रहेगा।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors to Central Vista:सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के विरोध में MP में सरकारी उपक्रमों के दो रिटायर्ड IAS अफसरों द्वारा हस्ताक्षर चर्चा में! 


मतगणना भवन में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता को रिटर्निंग अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता के लिये पहचान पत्र पृथक से जारी किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी 14 जुलाई की शाम 5 बजे तक रिटर्निंग अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सूची सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा गणना अभिकर्ताओं को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।