Voter List Error : मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा एकमत

कम मतदान से नाराजी, कांग्रेस ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई

658
Karnatak Election
bjp

Voter List Error : मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा एकमत

Indore : तमाम मुद्दों पर एक दूसरे के विरोधी रहने वाले दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस मतदाता सूची के मुद्दे पर एक होते नजर आ रहे हैं। नगर निगम निर्वाचन की मतदाता सूची में सरकार और भाजपा ने पहले उसकी शिकायतों को राजनीतिक स्वार्थ के चलते खारिज किया था। पर, अब नतीजा सामने है। कांग्रेस ने मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेस के प्रवक्ता और एडवोकेट रवि गुरनानी ने कहा कि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने भी मतदान दिवस से तीन दिन पूर्व मतदाता सूची दुरुस्त करने के आदेश दिए थे, जिसका पालन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने नहीं किया। ऐसे दोषी अधिकारियों पर तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने मामले पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और दो वर्ष से लड़ाई कर रहे हैं।

कांग्रेस इससे पहले विभिन्न स्तर पर आपत्तियां देकर मतदाता सूची दुरूस्त करने की मांग रख चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 2 लाख 59 हजार फर्जी नाम मतदाता सूची से हटाने का पत्र हाईकोर्ट में दिया गया था, जिसके बाद भी डबल व फर्जी नाम अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में पाए गए। इसके बाद दिलीप कौशल ने भारत निर्वाचन आयोग सहित मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को प्रमाण देकर शिकायत दर्ज कराई थी।

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जून 2022 को जारी पत्र के अनुसार इंदौर नगर निगम की मतदाता सूची को मतदान दिवस से तीन दिन पहले हटाकर प्रतिवेदन देने के आदेश जिला कलेक्टर को जारी किए थे। हालांकि, अधिकारियों ने मतदाता सूची दुरुस्त नहीं कर प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं भेजा।
नगरीय निकाय चुनाव में मतदाता सूची में धांधली के चलते हजारों नागरिक मतदान करने से वंचित रह गए।

निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करके बिना किसी कारण मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम काटे जाने के लिए जिम्मेदार अफसरों पर तुरंत कार्रवाई करने तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है। इधर, भाजपा के पूर्व पार्षद भरत पारिख ने कहा है कि मतदाता सूची की गड़बड़ी से करीब एक लाख मतदाता मतदान से वंचित रहे। इस मामले पर संज्ञान लेने और कार्रवाई की जरूरत है।

प्रवक्ता के परिवार के नाम कटे
प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी के परिवार के 5 नाम ही मतदाता सूची से काट दिए गए। मूलचंदानी ने इस पर आपत्ति ली, लेकिन उनके परिजन मतदान नहीं कर सके। मूलचंदानी के अनुसार खातीवाला टैंक में उनके निवास के पास एक पांच मंजिला इमारत में रहने वाले ज्यादातर रहवासियों के नाम भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। वहां कम से कम 150 मतदाता निवास करते हैं।