10 साल पहले चली मोदी लहर की तरह ही हो रहा प्रदेश में मतदान,12 में से 9 सीटों पर हुआ 2014 से ज्यादा मतदान
भोपाल: देश भर में दस साल पहले कांग्रेस के विरोध में और मोदी के पक्ष में लहर चली थी, तब जैसा मतदान प्रतिशत प्रदेश में रहा, वैसा ही इस बार मतदान का प्रतिशत देखने को मिल रहा है। उस चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 27 सीटें जीती थी। सिर्फ छिंदवाड़ा और गुना सीट पर ही कांग्रेस का कब्जा था। प्रदेश में अब तक 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है, इनमें से 9 सीटों पर 2014 की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है। जबकि तीन सीटों पर मतदान दस वर्ष के तुलना में कम हुआ है।
इस बार वर्ष 2019 की तुलना में लोकसभा क्षेत्र में कम मतदान हो रहा है। इसे लेकर भाजपा की धड़कने बढ़ गई थी, लेकिन जब समीक्षा हुई तो पता चला कि प्रदेश में जब नरेंद्र मोदी के नाम की लहर थी, तब की तुलना में इस बार ज्यादा मतदान हो रहा है। भाजपा इस मतदान को अपने पक्ष में ही मन कर चल रही है, हालांकि उसे अंदेशा यह है कि मतदान का प्रतिशत कम होने से हार-जीत के अंदर में पिछले चुनाव की तुलना में कम हो सकता है। जबकि इस बार चुनाव में सभी 29 सीटें जीतने का उसका दावा बरकरार है।
खासबात यह है कि अब तक जिन 12 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, उनमें से वर्ष 2014 में कांग्रेस ने सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही जीती थी। उस चुनाव की तुलना में यहां पर महज 0.18 प्रतिशत वोट प्रतिशत का ही इस बार इजाफा हुआ है। वहीं विंध्य की तीनों सीटों पर 2014 से भी कम प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां की जिन तीन सीटों पर कम मतदात हुआ उनमें सतना, सीधी और रीवा शामिल हैं। बुंदेलखंड की टीकमगढ़ और खजुराहो सीट को छोड़कर बाकी जगह पर 2014 की तुलना में मतदान प्रतिशत का अंतर ज्यादा नहीं है। टीकमगढ़ में करीब 10 प्रतिशत और खजुराहो में 5 प्रतिशत ज्यादा मतदान दस साल पहले हुए चुनाव की तुलना में हुआ है।
*किस सीट पर कितने प्रतिशत हुआ था मतदान*
*लोकसभा क्षेत्र 2014 2024*
टीकमगढ़ 50.13 60
दमोह 55.23 56.48
खजुराहो 51.36 56.96
नर्मदापुरम 65.77 67.21
शहडोल 62.06 63.73
जबलपुर 58.55 60.52
बालाघाट 68.32 73.18
छिंदवाड़ा 79.00 79.18
(आंकड़े प्रतिशत में)
इन सीटों पर कम हुआ मतदान
सीधी 57.00 55.19
रीवा 53.74 49.42
सतना 62.63 61.93
(आंकड़े प्रतिशत में)