Voting Record Due to Efforts of IAS Akshay Tripathi : इस गांव ने 100% वॉटिंग का इतिहास बना, एक वोटर ने फ्लाइट से आकर वोट डाला!

कलेक्टर ने उसे फ्लाइट के जरिए बंगलुरू से भोपाल बुलवाया, वहां से गांव लाकर वोट डलवाया!

663

Voting Record Due to Efforts of IAS Akshay Tripathi : इस गांव ने 100% वॉटिंग का इतिहास बना, एक वोटर ने फ्लाइट से आकर वोट डाला!

Lalitpur (UP) : झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के एक गांव के मतदाताओं ने दोपहर एक बजे तक 100% मतदान कर मिसाल कायम की। डीएम (कलेक्टर) अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान और अधिकारियों के प्रयास से यह सफलता मिली। लेकिन, एक वोटर को बंगलुरू से बुलाने के लिए डीएम ने जो किया वो अपने आप में अनोखी पहल है। बताया गया कि इस मतदाता को बंगलुरू से लाने के लिए प्रशासन ने ही सारी जुगत लगाई थी।

देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव कोशिशें की जा रही है। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। वहीं झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के ललितपुर जिले में महरौनी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सोल्दा के मतदाताओं ने दोपहर 1 बजे तक 100% मतदान कर मिसाल कायम कर दी। मतदान को 100% तक ले जाने के लिए गांव के एक मतदाता को बंगलूरु से फ्लाइट से बुलाया गया। इसके अलावा ललितपुर के दो अन्य गांवों में भी शत-प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को झांसी-ललितपुर सीट में हुए मतदान के दौरान जहां एक और जगह-जगह मतदान बहिष्कार की खबरें आईं। वहीं महरौनी विधानसभा क्षेत्र के गांव सोल्दा में आदिवासी बाहुल्य मतदाताओं ने दोपहर एक बजे ही 100% मतदान कर दिया। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 277 पर 375 मतदाता थे। इनमें 198 पुरुष और 177 महिला मतदाता शामिल थे। सुबह से ही मतदाता बुंदेली परिधानों में नाचते-गाते मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। दोपहर 12 बजे तक यहां 374 मतदाताओं ने मत प्रयोग कर लिया।

पीठासीन अधिकारी ने जब लिस्ट देखी तो पता चला कि गांव के एक युवा शेरसिंह यादव ने वोट नहीं डाला है। पीठासीन अधिकारी ने मतदाता की तलाश करवाई तो पता चला कि वह बंगलूरु से आ रहा है और रास्ते में है। दोपहर एक बजे शेर सिंह यादव ने केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला और यहां शत-प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, बताया गया कि इस मतदाता को बंगलुरू से गांव लाने में डीएम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पीठासीन अधिकारी (बीएलओ) को जब मालूम हुआ कि एक वोटर बेंगलुरु में है। उन्होंने डीएम को जानकारी दी। इसके बाद ललितपुर के डीएम ने उस मतदाता का फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट करवाया, जो 18 हजार रुपये का था। भोपाल से उसे कार के जरिए गांव लाकर वोट डलवाया गया।

मतदान करने बेंगलुरु से आया

मतदान करने वाले वोटर शेर सिंह यादव ने बताया कि प्रशासन और प्रधान की ओर से उसको बार-बार मतदान करने आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सोमवार सुबह उन्होंने बंगलूरु से भोपाल के लिए फ्लाइट पकड़ी और सुबह 9 बजे भोपाल पहुंचे। भोपाल से कार के जरिये वह दोपहर में गांव पहुंचे और मतदान किया।

ग्रामीणों की सराहना की गई

ग्राम प्रधान श्रीबाई ने बताया कि गांव के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। शेर सिंह के अलावा गांव के 26 अन्य लोग भी बाहरी जनपदों से वोट डालने गांव पहुंचे। लोकतंत्र के महापर्व में सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान और अधिकारियों के प्रयास से यह सफलता मिली है। गांव सोल्दा के मतदाताओं ने नजीर कायम की है।

यहां भी शत-प्रतिशत मतदान 

ललितपुर के गांव बमौरी नागल में बूथ संख्या 355 पर भी शत-प्रतिशत मतदान हुआ। यहां शाम 4 बजे तक 443 मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा गांव बुदनी में बूथ संख्या 195 पर शत प्रतिशत 216 मतदाताओं ने वोट डाले।