Voting Start :कई मतदाताओं के नाम गायब, हर परिवार से किसी न किसी का नाम कटा!

657

Voting Start :कई मतदाताओं के नाम गायब, हर परिवार से किसी न किसी का नाम कटा!

Indore : आज सुबह से इंदौर में इंदौर नगर निगम के 85 पार्षदों और महापौर के लिए मतदान शुरू हो गया। 18 लाख से ज्यादा मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। लेकिन, कई वार्डों के मतदाताओं की शिकायत है कि उनके नाम मतदाता सूची से गायब हैं। एक ही परिवार से किसी सदस्य का नाम है तो किसी का गायब।
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल विनय झेलावत ने भी बताया कि आज जब मैं वोटिंग करने गया तो मेरा नाम लिस्ट में नहीं था। अनूप नगर में अनेक लोगों ने यह शिकायत की। यही हालत अन्य स्थानों पर भी है। एक अन्य नागरिक महेंद्र शर्मा ने भी बताया कि वे पिछले सभी चुनाव में मतदान करते रहे हैं, पर इस बार मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है, पत्नी का है। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत कई परिवारों की है कि उनके परिवार के किसी न किसी सदस्य का नाम सूची से गायब हो ग |

इस बार मतदाता पर्चियां न बंटने से भी गफलत होने की शिकायतें मिल रही है। लोगों को कई मतदान केंद्रों पर भटकना पड़ रहा है। हर मतदान केंद्र के बाहर ऐसे लोगों की भीड़ लगी है, जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं मिल रहे।