VRS Accepted: वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणुका कुमार का VRS मंजूर, गोठलवाल को करना होगा अभी इंतजार

1096

VRS Accepted: वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणुका कुमार का VRS मंजूर, गोठलवाल को करना होगा अभी इंतजार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1987 बैच की IAS अधिकारी रेणुका कुमार को VRS दे दिया गया है। इस संबंध में योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। लेकिन 2003 बैच के IAS अधिकारी विकास गोठलवाल का VRS अभी तक मंजूर नहीं हुआ है।
यह माना जा रहा है कि उनकी मंजूरी में कुछ पेच फंसा हुआ है।
रेणुका कुमार केंद्र में अल्पसंख्यक मंत्रालय में सचिव थी।योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। उन्हें मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र अफसरों में माना जाता रहा है। वह जून 21 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार चली गई थी लेकिन 28 जुलाई को उन्हें अचानक कार्य मुक्त करते हुए वापस अपने होम केडर यूपी में भेज दिया गया था। लेकिन मालूम नही या तो वे नाराज हो गई या और कुछ कारण रहे होंगे उन्होंने यूपी में जॉइनिंग ना देकर अपना VRS मांग लिया। वैसे वे जून 2023 में रिटायर होने वाली थी।
इसी बीच पता चला है कि 2003 बैच के IAS अफसर विकास गोठलवाल का लंबित वीआरएस आवेदन अभी भी मंजूर नहीं हुआ है। वह शैक्षिक अवकाश पर गए थे और उस दौरान उन्हें हुए वेतन भुगतान को लेकर पेच फंस गया है।
बताया गया है कि इसके चलते ही अभी तक उनका VRS मंजूर नहीं हुआ है। इसको लेकर पत्राचार जारी है। बताया गया है कि इस प्रकरण की स्थिति साफ होने के बाद ही उनका VRS मंजूर हो जाएगा।
लेकिन इसी बीच यह भी पता चला है कि यह भी हो सकता है कि वे अपना इरादा त्याग VRS का आवेदन वापस भी ले ले।