VRS Accepted: 2015 बैच के IAS अधिकारी का VRS आवेदन स्वीकार, हुए रिटायर

431
CG News
Shortage of IAS Officers

VRS Accepted: 2015 बैच के IAS अधिकारी का VRS आवेदन स्वीकार, हुए रिटायर

 

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 2015 बैच के IAS अधिकारी करनैल सिंह का VRS आवेदन स्वीकार कर लिया है। वे अब रिटायर हो गए हैं।

पंजाब के 2015 बैच के IAS अधिकारी करनैल सिंह, भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति सेवा (VRS) के अनुरोध को मंजूरी दिए जाने के बाद, निर्धारित समय से पहले ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से सेवानिवृत्त हो गए हैं।

श्री सिंह, जिन्होंने अंतिम बार कपूरथला के उपायुक्त के रूप में कार्य किया था, ने 10 अप्रैल, 2024 को अपना VRS अनुरोध प्रस्तुत किया था।

उनकी सेवानिवृत्ति तय समय से पहले हो गई है, क्योंकि मूल रूप से उन्हें सितंबर 2024 में सेवानिवृत्त होना था। करनैल सिंह के करियर में राज्य सिविल सेवा (PCS) से प्रतिष्ठित IAS कैडर में पदोन्नति शामिल है।