Vulgaraty At Government Function: फिर संस्कृति हुई धूमिल, मंच पर ही कर्मी ने नर्तकी से की अश्लीलता

कलाकार ने आपत्ति जताई- कहा महिलाओं का अपमान

1827

राजेश चौरसिया की खास रिपोर्ट

●लोगों का आरोप नपा में महिला अध्यक्ष फिर भी कर्मचारियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता बड़ा सवाल..

छतरपुर: छतरपुर शहर के अत्यंत प्राचीन मेला जलविहार की गरिमा बुरी तरह से धूमिल हो रही है। ताजा मामला बुंदेलखंड के प्रख्यात और पारंपरिक राई उत्सव का है जहां नगर पालिका के भरे मंच पर ही एक नपा कर्मी ने नृत्य करने आई महिला कलाकार से अश्लील हरकत कर दी जिस पर नृत्यांगना/नर्तकी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि वह नृतिका अवश्य है परंतु इस तरह भरे मंच पर सरेराह अपमान करना बेहद शर्मनाक है। यह मेरा और महिला जगत का अपमान है।

● नपा कर्मी की हरकतों के वीडियो आया सामने..

आपको बता दें कि मेला जलविहार कार्यक्रम में अत्यंत प्राचीन परंपरा गत एक दिवसीय राई महोत्सव होता है। बुंदेलखंड का यह प्रसिद्ध और पसंदीदा नृत्य है। अनेक सांस्कृतिक वैवाहिक अथवा जन्मोत्सव जैसे अवसर पर लोग इसे कराते हैं। जलविहार मेला में राई का एक अलग महत्व है। वर्षों से परंपरा चली आ रही है परंतु शर्मनाक है जिस तरह से भरे मंच पर कई हजार दर्शकों से भरे हुए प्रांगण पर नगरपालिका परिसर के अंदर बने नपा के मंच एक महिला नृतिका के साथ शारीरिक अश्लीलता की गई। वह भी सरेआम मंच पर नपाकर्मी द्वारा जहां उसने उसका अपने शरीर से हाथ छिटककर अलग किया और मंच से चली गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है जिस पर महिला पार्षदों सहित आमजन दर्शकों ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।

●नपा अध्यक्ष है महिला ज्योति चौरसिया..

कार्यक्रम के शुभारंभ के पहले नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया और नगरपालिका CMO ओमपाल सिंह भदौरिया भी मौजूद थे लेकिन कार्यक्रम शुरू होते ही कर्मचारियों के भरोसे छोड़कर चले गये। जहां कर्मचारियों ने सरेआम और खुलेआम मनमानी की। मंच पर देखा जा सकता है कि किस तरह उक्क्त नपा कर्मी अश्लील हरकतें कर रहा है और बाबजूद इसके लगातार मंच पर बार बार आकर इशारे और अपने इशारे पर उन्हें नृत्य करने को कह रहा है जैसे कि यह इसका पर्सनल और प्राईवेट कार्यक्रम हो। यहां नपा कर्मी की बेजा हरकत और सरेआमा गुस्ताख़ी उसके रसूख और सीमा अध्यक्ष तक ऊंची और पक्की पकड़ बताती है।

● 2 दिन पूर्व भी हुई थी इसी मंच से अश्लीलता..

उल्लेखनीय है कि अभी गत दो रोज पूर्व मेला जलविहार में आर्केस्ट्रा का आयोजन था। संस्कृति के नाम पर जिस तरह से फूहड़ अश्लीलता परोसी गई शहर के संभ्रांत लोगों ने कड़ी आलोचना करते हुए आपत्ति जताई थी। कांग्रेस ने भी ऐसे आयोजन पर प्रतिबंध लगाकर आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की थी।
आज जिस तरह से रंगमंच राई उत्सव पर एक महिला की सरेराह आबरू पर अश्लील हरकत करना नगर पालिका परिषद पर लोगों की नाराजगी होना लाजमी है।

● सभी को आपत्ति कड़ी कार्यवाही हो..

मामले में परिषद की महिला पार्षदों और कांग्रेस ने तीखा विरोध किया है कि इस तरह की हरकत बेहद शर्मनाक है जो आयोजकों पर उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर बताती है और कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

तो वहीं जिला प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की हरकत करने वाले नपा कर्मी एवं आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो ताकि शहर की गरिमा और प्रशासन की साख बची रहे।