Wait listed IAS officer got posting: प्रतीक्षारत IAS अधिकारी को मिली तैनाती

1205
IAS

नई दिल्ली: प्रतीक्षा सूची में चल रहे IAS अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह कैबिनेट सचिवालय में निदेशक नियुक्त किए गए हैं। वे 2007 बैच के उडीसा काडर के IAS अधिकारी है। उन्हें सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत नये स्थान पर नियुक्त किया गया है।

WhatsApp Image 2022 05 31 at 3.55.32 PM

वे पहले नीति आयोग में थे। वहाँ से हटने के बाद से नयी पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे। DOPT के आदेश के अनुसार नयी तैनाती मे उनके सेंट्रल डेपुटेशन की अवधि के पांच वर्ष शामिल करते हुए उनकी पदस्थापना 14 फरवरी 2024 तक रहेगी। सिंह 15 फरवरी 2019 से डेपुटेशन पर हैं।